आज सिरमौर को करोडों रूपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री ddnewsportal.com

आज सिरमौर को करोडों रूपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री ddnewsportal.com

आज सिरमौर को करोडों रूपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिमला से करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम द्वारा जिला सिरमौर के लोगों को करोडों रूपये की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जहां पुलिस थाना भवन और बस अड्डे सहित दो अन्य कार्य के उद्घाटन करेंगें वहीं करीब 19 प्रस्तावित योजनाओं के शिलान्यास भी करेंगे। इन सबमें अहम यह है कि जिला के पांवटा साहिब मे 33केवी के दो विद्युत उपकेन्द्र के शिलान्यास भी होने हैं। इसमे 33 के.वी. विद्युत उपकेंद्र जगतपुर जाहड़ों तथा 33 के.वी. विद्यत उपकेंद्र नघेता शामिल हैं। इस मौके पर बहुउद्देश्यीय परियोजना व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप समारोह में मौजूद रहेंगे। स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि वर्तमान में जगतपुर जाहड़ों और आसपास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरुवाला से 11 केवी फीडर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। सिरमौर जिला के जगतपुर जाहड़ों, पुरुवाला, अमरगढ़, मिस्सरवाला, सूरजपुर, भगवानपुर तथा आस-पास क्षेत्रों जिनमें औद्यौगिक व कृषि कनेक्शन उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने 33केवी विद्युत उपकेंद्र जगतपुर जाहड़ों को स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग छह करोड़ 82 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है। इस विद्युत उपकेंद्र से 11 केवी. के छह फीडर निकाले जाएंगे। उपकेंद्र के बन जाने से 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 33 केवी विद्युत् उपकेंद्र नघेता का भी इसी तरह शिलान्यास होना निर्धारित हुआ है। वर्तमान में नघेता तथा आसपास के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति 33 केवी विद्युत

उपकेंद्र पुरुवाला के 11 केवी फीडर राजपुरा के माध्यम से की जा रही है। इस उपकेंद्र के बन जाने से नघेता, राजपुरा, भरली, डंडा आंज, टौंरू, कलाथा, किलौड तथा आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति सशक्त होगी। इस उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है।